छत्तीसगढ़ में शनिवार को 31 कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रायगढ़ में 14 और रायपुर 10 मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं बलौदाबाजार में दो, बालोद, जांजगीर, सूरजपुर एवं बस्तर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। प्रदेश में चार हजार सैंपलों की जांच की गई। प्रदेश की औसत पाजिटव दर 0.78 प्रतिशत है। अभी प्रदेश में कुल सक्रिय 66 पाजिटिव हैं। बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश में 10 कोरोना के मरीज मिले थे।
संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए क्या करें और क्या ना करें
क्या करें
- मास्क पहनें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
- छींकते और खांसते समय मुंह और नाक को रुमाल या कपड़े से अवश्य ढकें
- तरल पदार्थ पिएं
- आंख और नाक को छूने से बचें
- बुखार और बदन दर्द महसूस होने पर पैरासिटामोल ले
क्या ना करें
- हाथ ना मिलाएं एवं अन्य संपर्क अभिवादनों का उपयोग ना करें
- सार्वजनिक जगहों पर ना थूकें
- डॉक्टर की सलाह के बिना एंटीबायोटिक्सर या अन्य दवाएं ना लें
- दूसरों के साथ बैठकर भोजन ना करें