भोपाल।  इंदौर से बिलासपुर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस के जनरल कोच में बम रखा होने की सूचना मिलने से सनसनी फैल गई। इसके बाद रात के सयम ट्रैन को मिसरोद रेलवे स्टेशन पर रोककर चैंकिग की गई और करीब तीन घंटे बाद ट्रैन का रवाना किया गया। चैकिंग के दौरान टीम को कोई सदिंग्ध वस्तू नहीं मिली। जीआरपी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार डायल-100 के आरक्षक अरुण कुमार ने रात करीब साढ़े दस बजे जीआरपी थाना पहुंचकर बताया कि एक कॉलर ने फोन कर बताया कि उसने देवास स्टेशन पर दो युवको को बात करते हुए सुना है, कि उन्होनें नर्मदा एक्सप्रेस के जनरल कोच में बम रख दिया है। सूचना मिलने पर जब चैक किया गया तब पता चला कि ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से निकल चुकी है। खबर मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और मिसरोद पुलिस तुरंत ही एक्शन में आई और रात करीब 11 बजे के आसपास मिसरोद स्टेशन पहुंचने पर ट्रैन को रोककर आरपीएफ, जीआरपी, स्थानीय पुलिस टीम ने डॉग बम स्क्वॉड के साथ ट्रेन के जनरल कोच में करीब तीन घंटे तक सघन रुप से चैंकिंग की। लेकिन किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु न मिलने पर तीन घंटे बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।