भोपाल,। शहर के वीआईपी रोड पर शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे उस समय हडकंप मच गया जब यहॉ चलती कार में अचानक आग लग गई। इस कार में परिवार मौजूद था, जिसमें एक महिला की गोद में बच्चा भी था। गनीमत यह रही कि कार से धुआं उठता देख ही कार चालक ने कार को सड़क पर ही रोक कर तत्काल ही परिवार वालो को बाहर उतार दिया था। जिससे कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन देखते ही देखते बीच सड़क पर कार आग की लपटो में घिरकर जल गई।
जानकारी के अनुसार बैरागढ़ में रहने वाला एक परिवार स्विफ्ट कार से घूमने के बाद शुक्रवार देर रात वापस वीआईपी रोड से बैरागढ़ घर ओर जा रहा था। कार में एक व्यक्ति ,दो महिलाएं और एक बच्चा बैठै हुए थे। अचानक कार से धुंआ निकलता देख कार चला रहे व्यक्ति ने राजा भोज प्रतिमा के पास कार रोककर तुरंत ही महिलाओ को कार से बाहर निकाला इसी बीच कार से उठता धुंआ आग की पलटो में बदल गया। कार चालक ने आग बुझाने के प्रयास किए यह नजारा देख आसपास मौजूद लोग भी फौरन उनकी मदद के लिये आगे आकर आग बुझाने के प्रयास करने लगे। लेकिन आग ने विकराल रुप धारण करते हुए पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। इसी बीच हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची फतेहगढ़ फायर स्टेशन की टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आग की चपेट में आकर कार से किसी तरह के विस्फोट होने की आंशका को देखते हुए वहॉ मौजूद लोगो और परिवार को दूर कर दिया। फायर फायटरो ने जल्द ही आग पर काबू तो पा लिया लेकिन जब तक कार बूरी तरह जल चुकी थी। शुरूआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हादसे के दौरान वीआईपी रोड पर जाम की स्थिति बन गई।
वीआईपी रोड पर सवार चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार, धू-धू कर जल गई कार
आपके विचार
पाठको की राय