वेलिंगटन । न्यूजीलैंड में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके उत्तरी द्वीप के पूर्वी तट पर महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने इस भूकंप की जानकारी दी। भूकंप के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।न्यूजीलैंड के उत्तरी-पूर्वी तट पर पिछले महीने 8.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद इस इलाके में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया था। भूकंप उत्तरी आइसलैंड के पास केरमाडेक द्वीप पर आया था। इससे पहले कुछ इलाकों में 7.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। भूकंप का पहला झटका उत्तरी आइसलैंड से 900 किलोमीटर दूर आया। ये 7.2 तीव्रता का था। न्यूजीलैंड की नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने भूकंप के बाद सुनामी को लेकर अलर्ट जारी किया था। न्यूजीलैंड, वनुआतू और दूसरे प्रशांत द्वीपों में भूकंप आने की आशंका हमेशा बनी रहती है। यह इलाका महासागर के चारों ओर भूकंपीय फॉल्ट लाइनों की एक घोड़े की नाल के आकार की श्रृंखला- रिंग ऑफ फायर, के करीब स्थित है।
उत्तरी आइलैंड के पूर्वी तट पर भूकंप के झटके
आपके विचार
पाठको की राय