ससुराल पक्ष से प्रताड़ित एक महिला को इस कड़कड़ती सर्दी में घर से निकाल दिए जाने के बाद अपने दो माह के नवजात के साथ सर्द रात सड़क किनारे बितानी पड़ी।
पीड़ित विवाहिता का नाम वर्षा बताया गया है। ससुराल द्वारा अपने साथ हुए अमानवीय कृत्य के बारे में बताते हुए वर्षा ने कहा कि वह जिला पुलिस अधीक्षक और भगवानगंज पुलिस चौकी के समक्ष सहायता की गुहार लेकर गई थी लेकिन उसे वहां से चलता कर दिया गया।
वर्षा ने अपने ससुराल पक्ष पर मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त होने का भी आरोप लगाया है।