ठाणे। मुंबई से सटे ठाणे में सिविल अस्पताल के सामने सिनगॉग चौक में एक यहूदी पूजा स्थल में बम रखे होने का ईमेल पूजा स्थल के प्रबंधन को मिलने के बाद वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वहां पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. एहतियात के तौर पर ठाणे पुलिस ने इस जगह की ओर जाने वाली सभी सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया और सभी इलाकों में तलाशी शुरू कर दी. लेकिन गनीमत ये रही कि पुलिस को कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला. जानकारी के अनुसार ठाणे पुलिस को गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बजे सूचना मिली. जिसके बाद वहां गहनता से निरीक्षण किया गया. पुलिस उपायुक्त गणेश गावड़े ने कहा कि पूजा स्थल में कोई बम नहीं मिला। यहूदी समुदाय का यह पूजा स्थल है। इस बीच, यह जांच चल रही है कि उक्त मेल कहां से आया। ठाणे पुलिस के उपायुक्त गणेश गावड़े ने कहा कि साइबर सेल इस संबंध में आगे की जांच कर रही है. इस दौरान मौके पर परिमंडल एक के पुलिस उपायुक्त गणेश गावड़े, सहायक पुलिस आयुक्त प्रिया ढाकने, नौपाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र क्षीरसागर और रबोडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर खरात मौके पर मौजूद थे.
ठाणे में एक यहूदी पूजा स्थल में बम रखने की सूचना से मचा हड़कंप
आपके विचार
पाठको की राय