भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में भारत 245 रन बनाकर ऑलआउट हुआ। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम की तरफ से पहली पारी में डीन एल्गर ने शानदार शतक जमाया और टीम को मजबूती दिलाई। दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने भारत पर 11 रन की बढ़त बना ली है। डीन एल्गर ने 141 गेंदों का सामना करते हुए शतक जमाया और उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया।
डीन एल्गर ने शानदार शतक जड़कर गैरी कर्स्टन के क्लब में मारी एंट्री
दरअसल, डीन एल्गर ने सेंचुरियन में पहली सेंचुरी ठोकी। वहीं, एल्गर भारत के खिलाफ अपनी सरजमीं पर टेस्ट शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले गैरी कर्स्टन और हर्शल गिब्स ने ये कमाल किया था। भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की पहली पारी में एल्गर ने शानदार बल्लेबाजी की और वह दूसरे दिन के खेल समाप्त तक 140 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे।
अगर बात करें सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन की तो साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में भारतीय टीम केएल राहुल की शतकीय पारी के दम से पहली पारी में 245 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरे दिन के खेल समाप्त तक 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं। अफ्रीकी टीम भारत से 11 रन आगे हैं।