खरगोन । इंदौर–खंडवा रोड पर बलवाड़ा के पास ग्वालू घाट पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साला गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इंदौर में भर्ती किया गया है। दोनों के स्वजन इंदौर में रहते हैं। मृत युवक के शव का पीएम बड़वाह सिविल अस्पताल में किया गया। इस दौरान परिजन भी बड़वाह पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर के बिचौली हप्सी मानवता नगर निवासी सुमित पुत्र सिद्धार्थ बरडे अपने साले कमल के साथ बेड़िया के पास गवल गांव जा रहा था। मंगलवार रात करीब 10 बजे किसी अज्ञात वाहन ने ग्वालू घाट पर टक्कर मार दी। इस दौरान दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया जहां सुमित को मृत घोषित कर दिया। जबकि कमल को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। इस घटना की जानकारी सुमित के परिजन को मिली तो वे देर रात बड़वाह सिविल अस्पताल पहुंचे। यहां पिता ने बताया की कुछ समय पहले सुमित की सगाई हुई थी। दो माह बाद उसकी शादी होने वाली थी। इसके साथ ही कुछ हफ्तों पहले सुमित के बड़े भाई अमित की भी बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। अब घर में केवल माता–पिता बचे हैं। बहन की शादी हो चुकी है। सुमित पेशे से चालक था।