भोपाल । एक पश्चिमी विक्षोभ के पाकिस्तान के आसपास बने रहने के कारण हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है। इस वजह से प्रदेश में दिन एवं रात के तापमान में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढऩे जाने की संभावना है। इस वजह से रात के तापमान में कुछ कमी आ सकती है। उधर एक नए प्रभावी विक्षोभ के असर से प्रदेश में मौसम के मिजाज में जबरदस्त बदलाव आने के आसार हैं। बादल छाने लगेंगे। साथ ही रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला भी शुरू हो सकता है। एक-दो जनवरी को ग्वालियर, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी प्रकाश ढवले ने बताया कि वर्तमान में पाकिस्तान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ मौजूद है। उसके प्रभाव से हवा का रुख पूर्वी हो रहा है। इससे न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पडऩे के बाद आगे बढ़ जाएगा। इस वजह से गुरुवार से रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है। उधर 30 दिसंबर को एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय होगा। उसके असर से हवाओं के साथ लगातार नमी आने से बादल छाने लगेंगे। साथ ही पूरे प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा भी होगी। इस दौरान सुबह के समय घना कोहरा भी रहेगा। जिसके चलते दिन के तापमान में काफी गिरावट हो सकती है। इसके अलावा एक एवं दो जनवरी को जबलपुर-ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।
अगले दो दिन बढ़ेगी सिहरन फिर छाएंगे बादल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय