बेरूत । हिजबुल्लाह व इजरायली बलों के बीच सीमा पर टकराव में मंगलवार को दो हिजबुल्लाह लड़ाके और एक लेबनानी नागरिक की मौत हो गई। लेबनानी सैन्य सूत्रों ने बताया कि झड़प के दौरान 5 नागरिक घायल हो गए।
सूत्रों ने कहा कि इजरायली तोपखाने ने लेबनान के 34 सीमावर्ती गांवों और कस्बों पर लगभग 250 गोले दागे इसके अलावा लेबनान के दक्षिणी शहर नबातिह को निशाना बनाकर हवाई हमले किए जो सीमा रेखा से लगभग 25 किमी दूर है। सूत्रों के अनुसार इजरायली बमबारी ने 8 घरों को भी नष्ट कर दिया।
लेबनान-इज़रायल सीमा पर टकराव में 3 की मौत
आपके विचार
पाठको की राय