तरनतारन । सरबत दा भला ट्रस्ट प्रमुख डॉ. एसपी सिंह ओबेरॉय ने चारों की फांसी की सजा माफ करने के लिए 46 लाख की ड्रग मनी दी है। सरबत दा भला ट्रस्ट की ओर से 46 लाख रुपए ब्लड मनी देकर 4 युवाओं की जान बचाई गई है। संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में चारों युवाओं को भारतीय युवक की हत्या के जुर्म में फांसी की सजा दी गई थी। इनमें से तीन युवक पाकिस्तानी हैं और एक भारतीय है। ट्रस्ट प्रमुख डॉ. एसपी सिंह ओबेरॉय की बदौलत चारों युवाओं की सजा माफ होने की उम्मीद कायम हुई है। चारों युवकों को 2019 में शारजाह में एक भारतीय युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इन युवाओं में भारत से पंजाब के गुरदासपुर जिले से संबंधित गुरप्रीत सिंह और पाकिस्तानी पंजाब से संबंधित राव मोहम्मद आदिल, राणा ताबिश राशिद और आदिल जावेद चीमा शामिल हैं।
भारत-पाक के 4 युवाओं की फांसी माफ
आपके विचार
पाठको की राय