निकाह के बाद अरबाज खान अपनी नई नवेली दुल्हन शूरा खान को लेकर पहली बार घर से बाहर निकले।अरबाज वीडियो में कार ड्राइव कर रहे हैं तो वहीं उनकी बेगम उनके बगल में बैठी हुई हैं। अरबाज ने जैसे ही पैपराजी को देखा तो अपना मुंह छिपाते दिखे। अरबाज का अब ये मुंह छिपाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। निकाह के बाद अरबाज खान अपनी बेगम शूरा खान को लेकर लॉग ड्राइव पर निकले। घर से अरबाज जैसे ही निकले तो पैप्स उनकी फोटोज और वीडियो बनाने लगे। अरबाज ने जैसे ही पैपराजी के कैमरे को देखा तो नीचे झुक गए। अरबाज का कार के अंदर इस तरह से मुंह छिपाने वाला वीडियो कैमरे में कैद हो गया जो अब लोगों का ध्यान खींच रहा है। वहीं अरबाज के बगल में उनकी वाइफ शूरा बैठी हुई हैं। शूरा ने पिंक कलर की कैप लगाई है और डेनिम की शर्ट पहनी हुई हैं। बता दें कि 24 दिसंबर को अरबाज खान ने शूरा खान से निकाह किया। ये निकाह अरबाज की बहन अर्पिता खान के घर हुआ।