रेस्टोरेंट में खाना खाने पर रोक
ऑफिसों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. कई दिनों से रोजाना लगभग 50 हजार नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अचानक मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई। इस बैठक में फैसला लिया गया है कि राज्य में वीकेंड लॉकडाउन लगाया जाएगा. इसके साथ ही सरकार ने रेस्टोरेंट में खाने खाने पर रोक लगा दी है। सरकार ने कहा है कि रेस्टोरेंट खुले रहेंगे, लेकिन वहां खाना खाने पर रोक रहेगी और पार्सल की सुविधा की अनुमति मिलेगी। ऑफिसों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। इसके अलावा सरकार ने वीकेंड पर लॉकडाउन का ऐलान भी कर दिया है। यह लॉकडाउन हर शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक रहेगा।

मुख्यमंत्री ने की राज और फडणवीस से बात 
बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को फोन कर अपील की थी कि अगर लॉकडाउन का रास्ता चुनना पड़े तो सहयोग दें. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री को फोन कर उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और पुत्र आदित्य ठाकरे का हाल चाल पूछा. ये दोनों कोरोना संक्रमित हैं. साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री से कहा था कि वे जो भी फैसले लेते हैं उस फैसले पर विपक्ष पूरा साथ देगा और सकारात्मक भूमिका निभाएगा. मनसे ने आधिकारिक ट्वीट कर बताया है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे से फोन पर बात करके कहा है कि राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है. ऐसी स्थिति में `एमएनएस' राज्य सरकार को सहयोग करें. उद्धव ठाकरे ने कहा, "हालात बहुत गंभीर हैं, इसलिए कड़े प्रतिबंध लगाने होंगे." इस पर राज ठाकरे ने कहा, "जो जरूरी सहयोग चाहिए होगा, वह हम करेंगे."

कैबिनेट मीटिंग में क्या हुआ फैसला
राज्य में दो दिनों के वीकेंड लॉकडाउन का निर्णय. शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. शनिवार और रविवार को कड़ा लॉकडाउन रहेगा. अतिआवश्यक सेवाएं शुरू रहेंगी. सब्जी मार्केट शुरू रहेंगे. सभी धार्मिक स्थल, सभी मैदान, सभागृह बंद रहेंगे. सभी मॉल्स, रेस्टॉरेंट और बार बंद रहेंगे.दुकानों और होटलों में पार्सल सेवाएं शुरू रहेंगी. गार्डन, समुद्री किनारा, सिनेमाघर बंद रहेंगे. गृह निर्माण के सारे काम शुरू रहेंगे. रिक्शा, टैक्सी, प्राइवेट बसें भी शुरू रहेंगी. मुंबई में लोकल परिवहन सेवाएं शुरू रहेंगी. ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू रहेंगे. सार्वजनिक परिवहन सेवा 50 प्रतिशत क्षमता से शुरू रहेगी.वीक डेज में दिन में धारा 144 और रात को नाइट कर्फ्यू लागू रहेगी.

लॉकडाउन को लेकर सहयोगी पार्टियों में एक मत नहीं 
महाराष्ट्र में लॉकडाउन के संदर्भ में महाविकास आघाड़ी में शामिल पार्टियों में भी एक राय नहीं थी. कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया था कि लॉकडाउन कोई उपाय नहीं है. जबकि राकांपा की ओर से लॉकडाउन को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही थीं. राकांपा नेता और मंत्री छगन भुजबल ने तो साफ कहा था कि एकाध हफ्ते तक लॉकडाउन से काम नहीं चलेगा. कोरोना की श्रंखला तोड़नी है तो लंबे समय तक यानी तीन-चार हफ्ते तक लॉकडाउन जरूरी है.