भोपाल । मध्यप्रदेश के भोपाल एवं इंदौर शहर में कोविड के नए वैरियंट के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। इंदौर शहर में सोमवार को 55 वर्षीय महिला कोरोना पाजिटिव आ गई है। चालू महीने में अब तक कोरोना के चार नए मरीज सामने आ चुके हैं। वर्तमान में शहर में सक्रिय मामलों की संख्या केवल एक ही है। क्योंकि 18 दिसंबर को पाजिटिव आया था, वह दोबारा जांच में नेगेटिव आ गया है। मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार कोविड महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक इंदौर में 2.12 लाख से अधिक मरीज़ पाजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं अब तक 1,472 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आईडीएसपी के नोडल अधिकारी डा. अमित मालाकार के मुताबिक सोमवार को विजय नगर निवासी 55 वर्षीय महिला पाजिटिव मिली है। महिला और उसके पति दोनों को हल्का बुखार होने के बाद परीक्षण के लिए गए थे। जिसमें पुरुष की रिपोर्ट नेगेटिव और महिला की पाजिटिव आई थी। यह दोनों एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जिला महामारी विशेषज्ञ डा. अंशुल मिश्रा ने बताया कि महिला को होम आइसोलेशन में रखा है और लगातार निगरानी में रखा है। मरीज सात दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेगी और उसके नमूनों की दोबारा जांच के बाद सात दिनों के बाद छुट्टी दे दी जाएगी। शहर में प्रचलित वायरस के प्रकार के बारे में जानने के लिए मरीज के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए एम्स भोपाल भेजे गए हैं।
इंदौर में मिले कोविड के नए वैरियंट के चार मरीज
आपके विचार
पाठको की राय