भोपाल । कांग्रेस सेवादल के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में संगठन से जुड़े कार्यकर्ता अपनी पार्टी को धोखा नहीं देता है। श्री पटवारी कल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सेवादल और एनएसयूआई के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई के पदाधिकारियों को खेल, संवाद या अन्य तरह की सामाजिक गतिविधियों में अधिक रुचि लेकर जुड़े और अधिक से अधिक छात्रों को जोड़ने, सभी का साथ लेकर सहयोग की भावना से पार्टी की मजबूती के लिए काम करने के निर्देश दिए। संगठन पदाधिकारियों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी टीम ताकत के साथ जुटेगी। संगठन द्वारा जो भी लक्ष्य दिए जाएंगे, उनकी पूर्ति में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। पटवारी ने कहा कि तीन माह बाद लोकसभा चुनाव होने हैं। सेवादल के सिपाही घर-घर जाकर कांग्रेस की रीति-नीति, सिद्धांतों, विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं। 15 माह के कार्यकाल को छोड़ दें तो 20 वर्षों से हम सत्ता में नहीं है, लेकिन पूरा जीवन हमने कांग्रेस को दिया है। सेवादल से जुड़े पुरानी पीढ़ी के लोगों का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। जीतू पटवारी ने कहा कि पार्टी के अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक के क्रम में पटवारी ने सेवादल और एनएसयूआइ के प्रदेश और जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने दोनों संगठन के पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के निर्देश दिए। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह मंगलवार को प्रदेश और जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
सेवादल के कार्यकर्ता पार्टी को धोखा नहीं देते: जीतू पटवारी
आपके विचार
पाठको की राय