भोपाल । राजधानी के जिला चिकित्सालय यानी जेपी अस्पताल में अब मरीजों व स्वजन को बेहतर गुणवत्ता के साथ-साथ विविधतापूर्ण व्यंजन भी उपलब्ध होंगे। अस्पताल की कैंटीन में उत्तर भारतीय भोजन के साथ-साथ उपमा, इडली-डोसा जैसे दक्षिण भारतीय व्यंजन भी मिलेंगे वह भी किफायती दरों में। नए साल में इस सेवा की शुरुआत हो जाएगी। दरअसल जेपी अस्पताल में एक जनवरी से आधुनिक कैंटीन शुरू होने जा रही है। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने एक निजी कंपनी से करार किया है। इसकी टेंडर की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है।
बताया यह भी जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन ने आधुनिक कैंटीन के लिए कंपनी को जगह भी आवंटित की जा चुकी है। इस अत्याधुनिक कैंटीन में मरीज के स्वजनों को सस्ती दरों पर चाय-नाश्ते के साथ-साथ भोजन भी उपलब्ध हो सकेगा। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए मुफ्त भोजन की सुविधा यथावत जारी रहेगी। गौरतलब है कि जेपी अस्पताल में रोजाना करीब 70-80 मरीज आकर भर्ती होते हैं।ठंड के सीजन को देखते हुए मरीजों के स्वजन के लिए यहां पर रैन बसेरे का इंतजाम भी किया जा रहा है। हनुमान मंदिर के पास रैन बसेरा बनाना तय किया गया है। इसका प्रस्ताव भी विभाग को भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही इसका निर्माण शुरू किया जाएगा। नई व्यवस्था का परिजनों को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाया जाएगा। यह व्यवस्था तब तक रहेगी, जब तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा।
जेपी अस्पताल में बनेगी आधुनिक कैंटीन
आपके विचार
पाठको की राय