नोएडा । नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का प्रदर्शन 14वें दिन भी जारी रहा। रविवार को हवन के साथ धरने की शुरुआत की गई। इसके बाद यहां लगाए गए टैंट को बढ़ाकर पूरी सड़क तक फैला दिया गया। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने कहा कि मंगलवार को धरना स्थल पर महापंचायत की जाएगी। इसमें तय किया जाएगा कि प्राधिकरण पर तालाबंदी करनी है या अन्य रणनीति के तहत धरने को आगे बढ़ाया जाएगा। महापंचायत में जो भी निर्णय होगा, उसके अनुरूप धरने की आगे की दिशा तय होगी। वहीं एनटीपीसी के सामने भी लगातार प्रदर्शन जारी है। वहां भी दादरी के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने मोर्चा संभाल रखा है। उनका कहना है जब तक वो अपना हक नहीं लेंगे यहां से नहीं जाएंगे। दोनों धरने पर बैठे किसानों का आरोप है कई बार जन प्रतिनिधियों से मांगों के बारे में बताया गया, बैठक भी की गई। हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला है। ऐसे में यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता। महापंचायत में भारी संख्या में किसानों को शामिल किए जाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लिया जा रहा है। फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम पर नोएडा प्राधिकरण और एनटीपीसी पर रोजाना हो रहे प्रदर्शन के वीडियो डाले जा रहे हैं। परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल गांव-गांव जाकर किसानों को महापंचायत में आमंत्रित कर रहा है।
नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का प्रदर्शन 14 दिनों से जारी
आपके विचार
पाठको की राय