जयपुर । जयपुर में परिचित युवक के एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। पति की गैर मौजूदगी में घर आया परिचित झांसा लेकर उसे गेस्ट हाउस में ले गया। डरा-धमकाकर रेप कर अश्लील वीडियो बना लिया। सांगानेर सदर थाने में पीडि़ता के पति ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच एसएचओ (सांगानेर सदर) चन्द्रभान सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- सांगानेर सदर के रहने वाली 30 साल की महिला से रेप का मामला दर्ज हुआ है। पीडि़ता के पति ने परिचित सोनू जांगिड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि सोनू के परिचित होने के कारण घर पर आना-जाना था। आरोप है कि 29 नवम्बर को वह अपने काम पर चला गया। उसकी गैरमौजूदगी में आरोपी सोनू घर पर आया। बहला-फुसलाकर पत्नी को झांसा देकर अपने साथ सीतापुरा पुलिया के नीचे स्थित मोहित गेस्ट हाउस ले गया। गेस्ट हाउस में आरोपी सोनू ने डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया। रेप कर अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो बना लिया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे घर के पास छोड़कर चला गया। कई दिनों से पत्नी को गुमसुम देखकर पति के दबाव बनाकर पूछने पर आपबीती सुनाई। पीडि़ता के पति ने कोर्ट से आदेश करवाकर आरोपी सोनू के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया।
परिचित ने किया महिला से रेप
आपके विचार
पाठको की राय