जबलपुर। माढ़ोताल थानांतर्गत ग्राम टिमरी में पेशे से बेलदार युवक के साथ पुराने विवाद पर दो युवकों ने मारपीट कर दी। पुलिस के अनुसार टिमरी निवासी ३९ वर्षीय छबलाल रैकवार बीती रात करीब साढ़े ८ बजे बेलदारी कर घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में मिले गाँव के लाली नामदेव एवं पप्पू साहू ने पुरानी रंजिश के चलते छबलाल के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। आरोपियों के खिलाफ धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया।
पुराने विवाद पर मारपीट
आपके विचार
पाठको की राय