जम्मू । जम्मू कश्मीर के अखनूर में चार आतंकवादियों के घुसपैठ प्रयास को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। जानकारी के अनुसार 22 से 23 दिसंबर की रात आईबी सेक्टर में तीन से चार आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जिसे सीमा पर तैनात सेना के जवान ने सुरक्षा उपकरणों से देखा।तत्पश्चात दोनों ओर से शुरु हुई गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया। जिसे अन्य आतंकी आईबी के पार खींचकर ले गए।
गौरतलब है कि 21 दिसंबर को पुंछ जिला स्थित रनकोट तहसील के अंतर्गत बफ्लियाज के टोपा पीर क्षेत्र में रविवार को आतंकियों ने गश्त पर निकले सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार जवान शहीद और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले के बाद आतंकी डेरा की गली-बफ्लियाज मार्ग पर घने जंगल में भाग निकले थे। बताया जा रहा है कि दो जवानों के पार्थिव शरीर क्षत-विक्षत भी हुए हैं। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। घटना के बाद डेरा की गली के वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है। आतंकियों को मार गिराने के लिए चापर और ड्रोन की मदद लेने के साथ खोजी श्वान सहित पैरा कमांडो को को भी अभियान में शामिल किया गया है। बता दें कि डेरा की गली और बफ्लियाज का जंगल काफी घना है और 10 से 12 किलोमीटर तक फैला हुआ है। इसके अंदर दाखिल होकर तलाशी लेने में कुछ दिनों का समय लग सकता है। फिलहाल, सेना ने जंगल को चारों तरफ से घेर रखा है। सुरक्षा एजेंसियों ने संदेह के आधार पर घटनास्थल के आसपास से 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। एनआईए की टीम भी अपने स्तर जांच कर रही है। इस दौरान सेना की 16वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन और जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन ने पुंछ में सैन्य व पुलिस अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया।
आईबी सेक्टर में घुसपैठ नाकाम, 1 आतंकी ढेर
आपके विचार
पाठको की राय