भोपाल । विधानसभा सदन में अंदर राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने होते नजर आए। जहां विपक्ष ने सरकार को घेरने का प्रयास किया तो वहीं भाजपा विधायक बचाव करते दिखे। वहीं सदन के बाहर कैलाश विजयवर्गीय का दिया बयान भी चर्चा में है। मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को तीसरे दिन राज्यपाल मंगुभाई पटेल का अभिभाषण हुआ। उन्होंने अपने अभिभाषण में मोदी सरकार और उनकी योजनाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जहां से लोगों की गारंटी खत्म हो जाती है वहां मोदी की गारंटी शुरू होती है। उन्होंने अपने अभिभाषण में डबल इंजन सरकार का भी जिक्र किया। इस पर कांग्रेस और भाजपा विधायक आमने सामने होते नजर आए। अभिभाषण के बाद विधायकों की ओर से कृतज्ञता प्रकट की गई। कांग्रेस की ओर से बार-बार टोका टाकी और विरोध किया गया है। विपक्ष से पूर्व उप नेता बाला बच्चन और विधायक रामनिवास रावत ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की विधानसभा में मोदी सरकार का बखान क्यों किया जा रहा है। विपक्ष का कहना था कि अभिभाषण में लाडली बहना योजना का जिक्र क्यों नहीं है। इस पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने आपत्ति भी ली।
कैलाश बोले- मैं तो फुर्सत में हूं
इधर सदन के बाहर भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि हम अभिभाषण पर धन्यवाद देते हैं। वहीं राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस के आरोपों को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि हमने पूरा चुनाव ही डबल इंजन सरकार के नाम पर लड़ा है। केन्द्र की पोषित योजनाओं का हम जिक्र कैसे नहीं करते। केंद्र की योजनाओं में भी राज्य का भी योगदान रहा है। महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर हमने काम किया है। लाडली बहना को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर विजयवर्गीय ने कहा कि घोषणापत्र की कोई भी योजना बंद नहीं होगी। इधर पत्रकारों ने जब एक साथ कई सवाल पूछे तो विजयवर्गीय बोल पड़े कि एक-एक कर पूछो, मैं तो फुर्सत में हूं, मेरे पास कोई काम नहीं है। उनकी बात सुनकर सभी हंसने लगे। भले ही उन्होंने ये बात मजाक में कही हो पर इसके कई मायने निकाले जाने लगे हैं।