नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के दौरे पर है। बुधवार को दिल्ली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि केंद्र ने गरीबों का पैसा रोक दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र जल्द ही गरीबों का पैसा जारी करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से हमने अपनी मांगों को रखा है। पीएम मोदी ने कहा है कि जल्द ही हम सभी बैठकर इस पर फैसला लिया जाएगा। हमारे सांसदों सहित दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की। मैंने पीएम से राज्य को देय धनराशि जारी करने का आग्रह किया।
सीएम ममता के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि इस पर केंद्र और बंगाल के अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठकें होंगी। पार्टी सांसद कल्याण बनर्जी, से जुड़े मिमिक्री विवाद पर ममता बनर्जी ने कहा कि मेरी संसदीय पार्टी इसका जवाब दे सकती है। वे निर्णय लेने के लिए पर्याप्त हैं। इंडिया के लिए पीएम फेस पर टीएमसी की ममता का कहना है, मैंने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का नाम प्रस्तावित किया है। अरविंद केजरीवाल ने मेरे प्रस्ताव का समर्थन किया।
दिल्ली दौरे पर ममता...पीएम मोदी से हुई मुलाकात
आपके विचार
पाठको की राय