
प्रदेश में खनिज, वन और ट्रांसपोर्ट के बैरियर हो सकते हैं, तो अवैध शराब रोकने के लिए क्यों नहीं
पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा अल्प प्रवास पर शनिवार को मुरैना पहुंचे।
अगर प्रदेश में खनिज वन और ट्रांसपोर्ट के बैरियर हो सकते हैं, तो अवैध शराब रोकने के लिए आबकारी विभाग के बैरियर क्यों नहीं हो सकते। सरकार को चाहिए कि आबकारी के बैरियर बनाए जाएं, जिससे अवैध शराब को रोका जा सके। लोगों को मरने से बचाया जा सके। शनिवार को अल्प प्रवास पर मुरैना आए भाजपा के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने ये बात पत्रकारों से चर्चा में कही।
पूर्व मंत्री ने कहा, नशा छोड़ने के लिए अभियान चलाना चाहिए। अवैध शराब के खिलाफ सरकार को नए नियम बनाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है, नियमों का सख्ती से पालन नहीं किया जाएगा, यह भी उचित नहीं है। भिंड में युवकों की शराब से मौत के मामले पर उन्होंने कहा कि सरकार को उत्तर प्रदेश व राजस्थान के एक्साइज मिनिस्टर्स व अधिकारियों से बात करनी होगी।
रेत माफियाओं को आतंकवादी न समझें
मुरैना में रेत माफियाओं पर अंकुश न लगा पाने के सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री ने कहा, चाहे हम हों या केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, यह न समझें कि आतंकवादी है और हम उन्हें गोली मारने के लिए बैठे हैं। पुलिस को रेत माफियाओं के खिलाफ नाकाबंदी करना चाहिए, यही उपाय है। रामपुर घाटी की 13 पंचायतों में पानी की समस्याओं को लेकर उन्होंने कि उन पंचायतों का जल स्तर नीचे है। स्टॉप डैम बनाने के लिए योजना बनाई गई थी।
इधर, व्यास गिरि महाराज ने शराब ठेकों के विरोध में दिया ज्ञापन
व्यास गिरि महाराज ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
हरि गिरि महाराज के शिष्य व्यास गिरि महाराज शनिवार को जीवाजी गंज स्थित अग्रसेन पार्क में प्रातः 11 बजे के करीब पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वर्ष 2021-22 के ग्राम पंचायतों में शराब के ठेके नहीं दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा है कि पिछले दिनों भिंड व अन्य जिलों में भी लोग मरे हैं। अंचल में जहरीली शराब पीने से लोगों के घर बर्बाद हो रहे हैं। इस अवसर पर हरि गिरि महाराज के अन्य शिष्यों में लाल गिरि महाराज. जवेद गिरि महाराज व महावीर गिरी महाराज मौजूद थे।