कासगंज । फ्री फायर गेम के माध्यम से चौटिंग शुरू की और धीमे-धीमे नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा लिया। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के से भागकर लाई गई नाबालिक के साथ आरोपी ने यूपी में अलग-अलग स्थान पर तीन माह तक दुष्कर्म किया और मूल रूप से कासगंज के रहने वाले इस आरोपी को मध्य प्रदेश पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है, हालांकि कासगंज पुलिस इस कार्रवाई से अनिभिज्ञ बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी कासगंज जिले का वेदप्रकाश जाधव (24) है। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मुख्यालय से लगभग 16 किलोमीटर दूर से यह युवक नाबालिग को भगा लाया। पुलिस ने उसे कासगंज में गिरफ्तार कर लिया और मध्य प्रदेश ले गई। जहां उससे पूछताछ की गई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि फ्री फायर गेम के माध्यम से नाबालिक लड़की से दोस्ती की। दोस्ती के बाद चौटिंग शुरू की और लड़की को शादी का झांसा देकर यूपी ले आया। आरोपी लगातार लड़की से दुष्कर्म करता रहा। मध्य प्रदेश की खरगोन पुलिस ने कासगंज से उसे गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि बीती पांच सितंबर को खरगोन के बिस्टान थाने में मामला दर्ज कराया गया था। थाना प्रभारी अनिल कुमार अपनी टीम के साथ आरोपी की तलाश कर रहे थे और अब उन्हें सफलता मिल गई है। इधर कासगंज पुलिस के अधिकारियों को इस कार्रवाई की जानकारी नहीं है।
नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया, एमपी से लाकर यूपी में किया तीन माह तक दुष्कर्म
आपके विचार
पाठको की राय