सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड और सिल्वर दोनों ही धातुओं की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. सोने का भाव आज 62500 के आसपास नजर आ रहा है. इसके अलावा चांदी का भाव करीब 75,000 के आसपास ट्रेड कर रहा है. अगर आपका भी गोल्ड खरीदने का कोई प्लान है या फिर आप गोल्ड में निवेश का मौका तलाश रहे हैं तो यह समय अच्छा है.
MCX पर महंगा हुआ सोना-चांदी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 62523 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 74927 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
IBJA पर कितना है सोने का भाव?
इसके अलावा IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 62199 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड का भाव 57203 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 18 कैरेट गोल्ड का भाव 46837 रुपये प्रति 10 ग्राम है. आप ibjarates.com पर गोल्ड के लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में लगाएं पैसा
केंद्र सरकार की तरफ से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की 2023-24 की तीसरी सीरीज खुली हुई है. आप इसमें 22 तारीख तक पैसा लगा सकते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक ग्राम सोने की कीमत 6199 रुपये तय की गई है. अगर आप 10 ग्राम गोल्ड खरीदते हैं तो आपको 61990 रुपये चुकाने होंगे. यह कीमत आज के बाजार भाव से कम है.
कैसे चेक कर सकते हैं रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.