वाशिंगटन । अमेरिका में एक कुत्ते की सफलता की कहानी हर किसी को हैरान कर रही है। इस डॉग की सक्सेस स्टोरी सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन ये सच है। गोल्डन डूडल डॉग की किस्मत है कि उसने न सिर्फ करोड़ों की प्रॉपर्टी खड़ी कर ली है बल्कि सम्मानजनक नौकरी भी कर रहा है। आमतौर पर इस तरह के रुतबे को हासिल करने में इंसान को अच्छा-खासा वक्त लग जाता है, लेकिन एक कुत्ते ने इसे हंसते-खेलते हासिल कर लिया है। वो खुद इतना कमाता है कि अपने मालिक को पैसे मैनेज करने करने का काम दे रखा है। इसमें अच्छी बता ये है कि कुत्ता खाली नहीं बैठा हुआ है, उसने अपना करियर स्टार्ट कर दिया है। जानकारी के अनुसार चार साल के गोल्डन डूडल डॉग ब्रूडी को यूं तो कुछ करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि उसने 1 मिलियन यूएस डॉलर यानि 8 करोड़ 29 लाख रुपये की कमाई कर डाली है। उसके टिकटॉक पर 6 मिलियन यानि 60 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो कई टीवी शोज़ में आ चुका है।
बता दें कि ब्रूडी के मालिक का नाम क्लिफ है और उसने अपने कुत्ते के मैनेजर के तौर पर फुल टाइम जॉब कर रखी है। उसके वीडियो और तस्वीरों को लोग खूब पसंद करते है। यही वजह है कि वो अब करोड़पति बन चुका है। इतना सब कुछ हासिल करने के बाद अब ब्रूडी ने मियामी बीच पुलिस विभाग को ज्वाइन किया है। विभाग में उसे एक ऑफिसर के तौर पर शपथ दिलाई गई। वो अब ऑफिशियल सर्विस डॉग है और उसकी पहली ड्यूटी क्रिसमस पर पूरी होने वाली है। इस दौरान वो 400 बच्चों को अकेले ही खिलौने बांटने के लिए जाएगा। हालांकि उसके साथ कुछ ऑफिसर्स भी मौजूद होंगे।
करोड़पति कुत्ता, फिर भी लगातार कमाई करने में व्यस्त
आपके विचार
पाठको की राय