भागलपुर| जिले के कहलगांव में कल सोमवार को 13414 फरक्का एक्सप्रेस के साधारण डिब्बे से 5 जीवित कछुआ को दो महिला ले जा रही थी।
इस दोनों महिलाओं को कल मालदा में आरपीएफ के सीपीडीएस टीम के आरक्षी कुमार प्रयलंकर, तरुण कुमार, महिला आरक्षी काजल लोधी और सौरभ कुमार द्वारा मालदा रेलवे स्टेशन पर निरीक्षक विजय कुमार तिवारी के प्रयबेक्षण में हिरासत में लिया गया।
जब्ती के उपरांत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए वन अधिकारी एसआई प्रदीप गौस्वामी को सौंप दिया गया है।
गिरफ्तार दोनों महिलाओं का नाम लाखो देवी (उम्र 70) और दूसरी महिला का नाम मीना देवी (उम्र
40) है। दोनों महिला कहलगांव की रहनेवाली है।
यह जानकारी कहलगांव आरपीएफ इंस्पेक्टर विधु भूषण शर्मा से पूछे जाने पर आज मंगलवार की देर शाम दी।