आईपीएल 2024 सीजन में शार्दुल ठाकुर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने शार्दुल ठाकुर को 4 करोड़ रूपए में खरीदा है. शार्दुल ठाकुर की बेस प्राइज 2 करोड़ रूपए थी. इस खिलाड़ी ने लिए सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ने बिडिंग की, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रूपए खर्च कर अपने साथ जोड़ा. इससे पहले भी शार्दुल ठाकुर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं, एक बार शार्दुल ठाकुर येलो जर्सी में नजर आएंगे.
इन टीमों के लिए खेल चुके हैं शार्दुल ठाकुर?
शार्दुल ठाकुर पहली बार आईपीएल 2014 सीजन में खेले थे. इस सीजन शार्दुल ठाकुर पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. इसके बाद शार्दुल ठाकुर राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले. आईपीएल 2022 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रूपए में खरीदा था.
ऐसा रहा है शार्दुल ठाकुर का आईपीएल करियर
शार्दुल ठाकुर के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 86 मैच खेले हैं. इस तेज गेंदबाज के नाम 89 विकेट दर्ज है. आईपीएल मैचों में शार्दुल ठाकुर की इकॉनमी 9.16 जबकि एवरेज 28.76 की रही है.