भोपाल । मप्र की 16वीं विधानसभा के गठन के पश्चात सोमवार से इसका पहला सत्र शुरू हो गया है। मंगलवार को सत्र के दूसरे आज कमल नाथ को छोड़कर बाकी 21 नव निर्वाचित विधायकों ने सदस्यता की शपथ ली। कमल नाथ इस समय विदेश प्रवास पर हैं। विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष गोपाल भार्गव ने उन्हें शपथ दिलाई। सोमवार को पहले दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित 207 नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली थी। गोपाल भार्गव सामयिक अध्यक्ष के रूप में सत्र शुरू होने से पहले ही शपथ ले चुके थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधानसभा के भूतपूर्व सदस्यों व अन्य गणमान्य दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की।
दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद सदन में रामदयाल अहिरवार, कल्याण जैन, ताराचंद पटेल, भगवत सिंह पटेल, सरताज सिंह समेत कुछ पूर्व विधायकों के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और उन्हें श्रद्धाजंलि देते हुए दो मिनट के मौन के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।