भोपाल । मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर जारी की गई केंद्र सरकार की गाइड लाइन मध्य प्रदेश में भी लागू की गई है। कोविड के नए वैरिएंट को लेकर भारत सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है वह हमने पूरे प्रदेश में लागू की है। मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोविड से हमें जीत मिली है। उन्होंने कहा कि कोविड के साथ ही दूसरी सभी बीमारियों से निपटने के लिए मध्य प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग पूरी दक्षता से काम कर रहा है। उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को सतर्क किया है। देश में कोविड 19 के बढ़ते मामलों और नए वैरिएंट जेनए. 1 का पता चलने के बाद केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोविड से हमें जीत मिली है, नए वैरिएंट की गाइड लाइन मप्र में भी लागू
आपके विचार
पाठको की राय