भोपाल । हृदय की गंभीर बीमारी के चलते जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे राजधानी के सात वर्षीय मासूम को हार्ट ट्रांसप्लांट और अन्य महंगे इलाज के लिए आर्थिक मदद की सख्त आवश्यकता है। राजधानी में वकील राजू करण के बेटे वंश करण को डाइलेटेड कार्डियोमायोपेथी की शिकायत है। इस घातक बीमारी में हृदय की समस्या अंततः बहुत गंभीर रूप ले लेती है और इससे मरीज की जान जाने का पूरा खतरा रहता है।
सात साल के वंश का मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसके लिए तत्काल हार्ट ट्रांसप्लांट की जरूरत बताई गयी है। अस्पताल की तरफ से जारी एक पत्र में भी बताया गया है कि वंश के इलाज के लिए कम से कम बीस लाख रुपए की जरूरत है और अस्पताल ने लोगों से बच्चे की जान बचाने के लिए आर्थिक मदद की अपील की है। अस्पताल की तरफ से डॉ. तनूजा कारंडे ने बताया कि इस विषय में अधिक जानकारी एवं मदद देने के लिए अस्पताल के नंबर 76663 55683 एवं 022- 42699895 पर संपर्क किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि वंश की आर्थिक मदद हेतु मांडके फॉउंडेशन (Mandke foundation) के नाम से चेक एवं डिमांड ड्राफ्ट जारी किए जा सकते हैं ।