मियामी । ऑस्ट्रेलिया की एश बार्टी मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में पहुंच गयी हैं। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बार्टी ने यहां सीधे सेटों में उक्रेन की इलिना स्वितोलिना पर जीत दर्ज की। बार्टी ने इलिना को 6-3, 6-3 से हराया।
बार्टी अब खिताबी मुकाबले में बियांका आंद्रेस्कू और मारिया सकारी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से खेलेगी। वहीं दूसरी ओर पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में 20 वर्षीय सेबेस्टियन कोर्डा हार के साथ ही बाहर हो गये हैं। चौथी वरीयता प्राप्त आंद्रेई रूबलेव ने कोर्डा को 7-5, 7-6 (7) से हराया।
कोर्डा साल 2003 में रॉबी गिनेप्री के बाद मियामी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा अमेरिकी खिलाड़ी थे। वहीं रूबलेव और पोलैंड के हूबर्ट हरकाज एटीपी टूर्नामेंट में अपना पहला सेमीफाइनल खेलेंगे।
मियामी ओपन के फाइनल में पहुंची बार्टी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय