गाजियाबाद । झूठी शान में भाइयों ने गमछे से गला दबाकर 19 वर्षीय बहन की हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए मुरादनगर गंग नहर में फेंक दिया। वारदात मुरादनगर थाना क्षेत्र में रेलवे पुल के पास शनिवार दोपहर चार बजे की है। लौटते समय पुलिस ने चेकिंग में आरोपितों को पकड़कर पूछताछ की तो आरोपितों ने जुर्म कबूल लिया। वे दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम-विवाह के खिलाफ थे, जबकि युवती प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी थी। शव की तलाश में एनडीआरएफ ने रविवार को पूरे दिन सर्च आपरेशन चलाया। लेकिन शव नहीं मिला। आरोपितों की निशानदेही पर आलाकत्ल गमछा, मृतका के सैंडल, कपड़े, आधार कार्ड आदि सामान बरामद हुआ है। मामले में मुरादनगर पुलिस ने अपनी तरफ से केस दर्ज किया है। आरोपित दो भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान रुड़की के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित गांव जलालपुर की सीबा(19) पुत्री नवाब के रूप में हुई है। गांव के ही युवक आतिश से उसके प्रेम-प्रसंग थे, जिससे परिवार के लोग नाखुश थे। इसको लेकर भाई सुफियान व पिता नवाब से रोजाना कहासुनी होती थी। इसको लेकर गांव में पंचायतें भी हुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। परेशान आकर तीन महीने पहले उन्होंने सीबा को दिल्ली के शाहदरा में ताऊ के बेटे महताब के घर भेज दिया। उन्हें उम्मीद थी कि वहां रहकर आतिश से दूर रहेगी तो कुछ समय बाद किसी दूसरे युवक से शादी करा देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों चोरी-छिपे फोन पर बातें करते रहे। समय-समय पर दिल्ली में आतिश से उसकी मुलाकात होती रही। कुछ दिन पहले सुफियान को इस बारे में पता चला तो महताब के साथ मिलकर सीबा की हत्या की साजिश तैयार की। आरोपित शनिवार को ऑटो से दिल्ली पहुंचे। सीबा को घुमाने के बहाने मुरादनगर गंगनहर लेकर आए। यहां आरोपितों ने रेलवे पुल के निकट जंगल में ऑटो रोककर सीबा को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद महताब ने सीबा के हाथ पकड़े और सुफियान ने गमछे से गला दबाकर सीबा की हत्या कर दी। बाद में शव बोरी में भरकर गंग नहर में फेंक दिया।
गाजियाबाद में प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी युवती भाइयों ने गला दबाकर मार डाला
आपके विचार
पाठको की राय