जयपुर । भारत संकल्प यात्रा अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम अलवर के ऑडिटोरियम में हुआ। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी व सीएम भजनलाल ने लाइव लोगों को संबोधित कर केन्द्र की योजनाओं से जरूरतमंदों के जीवन में आ रहे बदलाव को विकसित भारत की ओर एक अहम कदम बताया। 
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्म निर्भर एवं विकसित भारत के संकल्प को देश के हर गरीब एवं वंचित व्यक्तियों को सशक्त कर पूरा करने में सबकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इसके प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना ना केवल प्रशासन का काम है बल्कि सभी जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं हर नागरिक का दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा आम जनमानस तक केंद्र सरकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए शुरू की गई एक खास यात्रा है। 
उन्होंने बताया कि प्रचार वैन जिले के ग्रामीण क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत एवं स्थानीय निकायों में पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं को सबसे अधिक लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों का निर्माण, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, जल जीवन मिशन, मुफ्त राशन योजना जैसी अनेक योजनाओं से महिलाओं को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में कोरोना के संकट काल में भारत ने स्वदेशी वैक्सीन बनाई बल्कि देशवासियों को निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराकर पूरी दुनिया में भारत का लोहा मनवाया।