भोपाल। रातीबड़ थाना इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशो द्वारा पति और चार महीने के पोते के साथ जा रही विवाहिता के गले से मंगलसूत्र झपटकर फरार हो जाने की घटना सामने आई है। लूट का मामला कायम कर पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार बाल विहार कॉलोनी नीलबड़ में रहने वाली 56 वर्षीय शांति विष्ट पति ठाकुर सिंह विष्ट घरेलू महिला हैं। बीती शाम करीब साढ़े 7 बजे अपने वह चार महीने के पोते और पति के साथ घर के पास स्थित किराना दुकान पर सामान लेने जा रही थी। जैसै ही वह मोहल्ले में स्थित शासकीय स्कूल के पास पहुंची तभी एक बाइक पर आए बदमाशों ने उनके गले पर झपट्टा मारते हुए मंगलसूत्र छीन लिया। इससे पहले की दंपत्ति कुछ समझ पाते बदमाश तेजी स्पीड से बाइक दौड़ाकर भाग गये। बाद में दंपती थाने पहुचें और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने तत्काल ही घेराबंदी कर आरोपियो की धरपकड़ के प्रयास किये लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस आगे की पड़ताल कर रही है।
बाइक सवार बदमाशो ने पति के साथ जा रही महिला के गले से मंगलसुत्र झपटा
आपके विचार
पाठको की राय