मेघनगर/झाबुआ:-झाबुआ जिले के साथ नगर में आए दिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। इन दिनों बाजार में शादी की सीजन की ऐसी धूम है कि आस-पास के लोग खरीदी के लिए भारी तादाद में बाजार में भीड़ हो रही है अधिकांश लोगों  के चेहरे मास्क का अभाव भी है । व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जी नहीं किया जा रहा है। बस एवं गाड़ियों में भारी संख्या में यात्री यात्रा कर रहे हैं। 

नगर में पिछले दिनों  20 से अधिक केस कोरोना संक्रमित के पाए गए। इसी को देखते हुए मेघनगर प्रशासन अलर्ट हुआ एवं सभी को आइसोलेट किया गया। अभी तक कुल कोरोना संक्रमितओं की संख्या 57 के पास पहुंच चुकी है। चाहे रेल्वे स्टेशन हो या भंडारी चौराहा, साईं चौराहा, झाबुआ चौराहा या मेघनगर का दशहरा मैदान, रंभापुर रोड पर स्थित टेंपो स्टैंड सभी जगह भारी संख्या में भीड़ हो रही है । 

शुक्रवार को तहसीलदार हर्ष बहरानी नगर परिषद के कर्मचारी ने नगर में घूम-घूमकर दुकानदार, व्यापारी व गांव से आ रहे ग्रामीणों को समझाइश दी एवं मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कोरोना गाईडलाइन का पालन नही करने पर पहली बार में 500 रुपए का चालान एवं फिर नहीं मानने पर दूसरी बार में एक हजार रुपए का चालान वसूला जाएगा एवं नहीं मानने पर दुकान को सील कर दि जाएगी। बस स्टैंड सभी बसों की चेकिंग की गई एवं बसो गाड़ियों पर भी कार्रवाई की गई। साईं चौराहे पर स्थित बसों को चेक किया गया है एवं बसों के चालान काटे गए, बसों में ज्यादा संख्या में भीड़ होने एवं मास का नहीं होने से बसों पर कार्रवाई की गई।