नई दिल्ली । देशी और आयातित खाने के तेलों की लिवाली कम होने से शनिवार को देश के तेल-तिलहन बाजारों में मूंगफली तेल तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल के भाव पहले की तरह रहे जबकि सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट देखने को मिली। शिकॉगो एक्सचेंज मजबूत बंद हुआ था। बाजार सूत्रों ने कहा कि सरसों की नई फसल आने वाली है और किसानों, सहकारी संस्थाओं (नेफेड) के पास सरसों का पहले का बचा स्टॉक रह गया है जो सस्ते आयातित तेलों की वजह से बाजार में नहीं खप पाया। उन्होंने बताया कि अधिक लागत वाली सरसों की नई फसल आने को तैयार है। सस्ते आयातित तेल का मिलना जारी है तो ऐसे में नई सरसों आने के बाद क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। यह नया सरसों कहां खपेगा, यह देखा जाना अभी बाकी है। अगर सरसों फिर नहीं खपी तो आगे सरसों के साथसाथ अन्य तिलहनों की बुआई पर इसका असर देखने को मिल सकता है। शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे- सरसों तिलहन 5,300-5,350 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली 6,875-6,950 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) 16,000 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली रिफाइंड तेल 2,385-2,660 रुपये प्रति टिन, सरसों तेल दादरी- 9,850 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों पक्की घानी 1,680 -1,775 रुपये प्रति टिन, सरसों कच्ची घानी 1,680 -1,790 रुपये प्रति टिन, तिल तेल मिल डिलिवरी 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली 9,725 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,575 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन तेल डीगम, कांडला 8,075 रुपये प्रति क्विंटल, सीपीओ एक्स-कांडला 7,600 रुपये प्रति क्विंटल, बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) 8,350 रुपये प्रति क्विंटल, पामोलिन आरबीडी, दिल्ली 8,850 रुपये प्रति क्विंटल, पामोलिन एक्स कांडला- 7,925 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल, सोयाबीन दाना 5,000-5,050 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन लूज 4,800-4,850 रुपये प्रति क्विंटल और मक्का खल (सरिस्का) 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।
कमजोर मांग से तेल तिलहनों के भाव में गिरावट
आपके विचार
पाठको की राय