मुजफ्फरनगर । यूपी पोलिटिक्स: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा है कि आगामी निर्वाचन में देश से भाजपा को हटाने के लिए ही इंडिया गठबंधन 2024 के लिए ही बनाया गया है। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने मुजफ्फरनगर पहुंचे यादव ने मीडिया को बताया कि यूपी में चुनाव सीट के बंटवारे पर चिंता मत कीजिए। गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई चेहरे हैं। समय आने पर सीटों पर भी तालमेल हो जाएगा। भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया है। गठबंधन में बसपा को मिलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले बसपा नेता भाजपा से तो दूरी बना लें। हाल ही में तीन प्रदेशों में हुई भाजपा की जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम जनता के समर्थन को स्वीकार करते हैं। इसके बाद शिवपाल यादव सहारनपुर के लिए रवाना हो गए ।
2024 में भाजपा को देश से हटाने का किया जाएगा काम: शिवपाल यादव
आपके विचार
पाठको की राय