विधायक सीपी सिंह का पीए बनकर एक ठग लोगों को झांसे में ले रहा है और उनके साथ ठगी कर रहा है। सीपी सिंह का कहना है कि प्रज्ञा केंद्र के संचालक सौरव गुप्ता को एक नंबर से फोन आया और बात करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह सीपी सिंह का पीए बोल रहा है।
सौरव गुप्ता से ठग ने कहा कि उसे 28 हजार रुपये की जरूरत है। ठग ने सौरव को अपना अकाउंट नंबर भी भेजा है। इसकी जानकारी सीपी सिंह को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना लालपुर पुलिस को दी। सीपी सिंह ने लिखित शिकायत की है।
पुलिस को एक ऑडियो भी सौंपा
सीपी सिंह ने पुलिस को एक ऑडियो भी दिया है, जिसमें ठग पैसे की मांग कर रहा है। सीपी सिंह ने लालपुर पुलिस से कहा है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि कोई व्यक्ति ठग के झांसा में नहीं आए। लालपुर पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है। जिस नंबर से फोन आया है उसका डिटेल निकाला जा रहा है। पुलिस जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी।