जयपुर । राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के अगले दिन ही भजनलाल शर्मा एक्शन मोड में दिखाई दिए। शपथ ग्रहण वाले दिन सीएमओ में अधिकारियों के साथ बैठक की वहीं अगले ही दिन 4 आईएएस अधिकारियों को एपीओ और अपना विशेष अधिकारी नियुक्त कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक भजनलाल शर्मा के ओएसडी की जिम्मेदारी आरएएस योगेश श्रीवास्तव को दी गई है जिसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
बता दें कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा आरएएस के अधिकारी योगेश श्रीवास्तव को अब सीएम का ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी ओएसडी बनाया गया है इससे पहले वह लोकसभा सचिवालय और गर्वनर हाउस में डीएस रह चुके है इससे पहले योगेश श्रीवास्तव कांग्रेस सरकार के खाद्य मंत्री रमेश मीणा के विशिष्ट सचिव भी रहे है। मालूम हो कि इससे पहले सीएम भजनलाल ने तीन अधिकारियों की मुख्यमंत्री सचिवालय में अस्थाई नियुक्ति दी थी. वहीं सीएम भजनलाल ने कार्यभार संभालने के अगले दिन सीएमओ से आईएएस कुलदीप रांका, आईएएस गौरव गोयल , आईएएस आरती डोगरा, आईएएस राजन विशाल आगामी अगले आदेशों तक एपीओ किया है। माना जा रहा है कि अब सीएमओ में नए अधिकारियों को लगाया जाएगा जिनकी सूची आज जारी हो सकती है।
सीएम भजन लाल शर्मा एक्शन मोड़ में
आपके विचार
पाठको की राय