भोपाल । मध्य प्रदेश में सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रमोशन के आदेश 15 दिनों के अंदर जारी किए जाएंगे। अभी प्रमोशन के आदेश जारी करने में लगभग 1 महीने का समय लग जाता है। मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पुलिस मुख्यालय में यह बात कही। शुक्रवार को उन्होंने पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है। जिसमें मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना भी शामिल थे।
डॉक्टर यादव ने यह भी कहा कि हर तरह के अपराध पर सख्ती से रोक लगाना चाहिए। पुलिस कर्मियों की दक्षता बढ़ाने के लिए मौजूद संसाधनों में बेहतर कार्य करने के प्रयास किए जाएं। होमगार्ड के जवानों और स्कूल के विद्यार्थियों को भी बैंड बजाने में ट्रेंड किया जाये । मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी भरोसा दिलाया, कि पुलिस कर्मियों के आवास की समस्या का निराकरण जल्दी से जल्दी करेंगे।
15 दिन में होंगे एएसआई और एसआई के प्रमोशन
आपके विचार
पाठको की राय