भोपाल । नगर निगम द्वारा अवैध व नियम विरूद्ध मांस, मछली विक्रय करने वाले विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अभियान निरंतर जारी है। अभियान के तहत निगम अमले ने विभिन्न क्षेत्रों में खुले व अवैध रूप से मांस, मछली विक्रेताओं को उद्घोषणा के माध्यम से सचेत किया गया कि मांस विक्रय करने हेतु नियमानुसार आवश्यक रूप से लायसेंस प्राप्त करें, मांस, मछली ढककर रखें, मांस का प्रदर्शन न करें, दुकान के सामने अपारदर्शी कांच लगाये तथा रोड पर बैठकर खुले में मांस, मछली का विक्रय न करें। निगम अमले ने 154 मांस, मछली की दुकानों की जांच करते हुए अवैध व खुले रूप से मांस, मछली का विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 69 प्रकरणों में 16 हजार 500 रूपये का स्पाट फाईन वसूल की और 06 दुकानों को बंद भी कराया।
निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए के निर्देश पर शनिवार को निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित मांस, मछली विक्रय की दुकानों की जांच की। जांच के दौरान 154 दुकानों में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और खुले में व बिना अनुमति के मांस, मछली का विक्रय न करने, लायसेंस की शर्तों का अक्षरश: पालन करने, दुकान में व आसपास साफ सफाई रखने की समझाइश दी साथ ही चेतावनी भी कि नियम विरूद्ध मांस विक्रय किया जाता पाया जाने पर लायसेंस निरस्त्रीकरण व दुकान बंद कराने की कार्यवाही की जायेगी। निगम अमले ने खुले में व नियमों का पालन न करने वाले मांस विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 69 प्रकरणों में 16 हजार 500 रूपये स्पाट फाईन के रूप में वसूल किये तथा 06 दुकानों को बंद भी करया।
शहर में खुले रूप से व बिना अनुमति के मांस, मछली का विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय