वाराणसी  ।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल के वाराणसी दौरे से पहले तैयारियां चल रही हैं। अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी वाराणसी और पूर्वांचल के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो घाट से काशी तमिल संगमम 2.0 का भी शुभारंभ करेंगे। वह कन्याकुमारी से वाराणसी तक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

कार्यक्रम की तैयारियां हुईं पूरी

वाराणसी मंडल के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उनके कार्यक्रम और प्रवास स्थलों पर तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। मुख्य कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा है।