भोपाल । मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल के नेता की घोषणा अगले सप्ताह हो सकती है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सभी विधायकों से चर्चा कर चुके हैं। सभी ने एक मत से केंद्रीय नेतृत्व को विधायक दल का नेता नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया है। इस पद के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह, रामनिवास रावत, बाला बच्चन, उमंग सिंघार और ओमकार सिंह मरकाम के नाम चर्चा में हैं। प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र 18 दिसंबर से प्रारंभ हो रहा है। चार दिवसीय इस सत्र में विधायकों की शपथ के अतिरिक्त विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव और राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
इस पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन पर चर्चा कराई जाएगी। संभावना है कि वित्त विभाग इसमें द्वितीय अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत कर सकता है। मुख्यमंत्री मोहन यादव से चर्चा के बाद विभागीय अधिकारी तैयारी कर रहे हैं। उधर, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता का चयन अगले सप्ताह हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि सत्र प्रारंभ होने के पहले या फिर बीच में विधायक दल का नेता तय कर लिया जाएगा। इसके बाद मुख्य सचेतक घोषित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष के साथ दल का उपनेता भी बनाया जाएगा। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष को कैबिनेट मंत्री के समान वेतन-भत्ते सहित अन्य सुविधाएं मिलती हैं। विशेष सहायक सहित अन्य स्टाफ मिलता है तो दल को विधानसभा परिसर में कार्यालय के लिए कक्ष भी आवंटित किया जाता है।