पटना । बिहार की सत्ताधारी जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने संसद में सेंधमारी की घटना को लेकर बीजेपी पर हमला किया हैं। जदयू अध्यक्ष सिंह ने कहा,संसद में सेंधमारी के आरोपी अगर मुसलमान होते, तब बीजेपी देश दुनिया में तूफान मचा देती।
दरअसल, 13 दिसंबर को संसद भवन पर हुए हमले की 22वीं बरसी थी। तभी दोपहर करीब एक बजे दो युवकों ने संसद में घुसपैठ की थी। तभी एक शख्स ने जूते से निकालकर कोई पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी। इस दौरान संसद में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि कुछ सांसदों ने इन्हें पकड़कर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया था। इनकी पहचान सागर (शर्मा) और मनोरंजन डी (मैसूर) के रूप में हुई।
अब सिंह ने आरोपियों की पहचान को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, भगवान का शुक्र है कि 2 लोग जो संसद में घुसे थे, वे मुसलमान नहीं थे, अगर ये आरोपी मुसलमान होते तब बीजेपी देश दुनिया में तूफान मचा देती। ये लोग पूरे देश में धार्मिक उन्माद फैला देते।
भगवान का शुक्र हैं संसद में घुसने वाले आरोपी मुसलमान नहीं : ललन सिंह
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय