ग्वालियर के चंदूपुरा में भाई दूज पर 6 लोगों ने की शराब पार्टी, दो की मौत, 4 गंभीर
शराब पीने से तबीयत बिगड़ने के बाद युवक (बीच में मौजूद ) को जेएएच के आईसीयू परिसर में ले जाते परिजन।
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के वार्ड 62 में स्थित चंदूपुरा गांव में जहरीली शराब पीने से दो की मौत हो गई। वहीं, चार लोगों की हालत गंभीर है। इन्हें जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि भाई दूज पर छह लोगों ने शराब पार्टी की थी। घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
चंदूपुरा निवासी प्रदीप परिहार और विजय सिंह परिहार ने साथी बंटी रजक, तेजसिंह, चंद्रपाल सिंह और लल्लू माहौर के साथ होली के दूसरे दिन भाई दूज पर शराब पार्टी की थी। इसके बाद शराब पार्टी में शामिल होने वाले साथियों की तबीयत बिगड़ने लगी। प्रदीप व विजय की हालत गंभीर हो गई। अस्पताल पहुंचने से पहले घर पर ही विजय की मौत हो गई, जबकि प्रदीप ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
चार की हालत गंभीर, एक की आंखों की रोशनी गई
शराब पीने से तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों ने चारों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां तीन की हालत स्थिर है, वहीं एक की आंखों की रोशनी खराब होने की बात कही जा रही है। इधर, जब पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना लगी तो हड़कंप मच गया। अफसर मामले की जांच के लिए चंदूपुरा पहुंचे। वहीं, चिकित्सकों का दल लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचा। मामले को लेकर अधिकारी फिलहाल कुछ नहीं कर रहे।
मालनपुर से लेकर आए थे शराब
सूत्रों के मुताबिक यह शराब को मालनपुर से लाए थे। पदमपुर खिरिया, महाराजपुरा और चंदू पुरा गांव शहरी क्षेत्र के वार्ड है, लेकिन भिंड के मालनपुर सीमा से सटे हैं। बताया जाता है, मालनपुर में सस्ती शराब मिलने के कारण लेकर आए थे। हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हो पा रहा है कि यह अवैध रूप से बिकने वाली थी या वैध शराब की दुकान से खरीदी गई थी।
पीएम रिपोर्ट में होगा स्पष्ट
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है, मामले की जांच शुरू कर दी है। एक मृतक का पोस्टमार्टम किया गया है। रिपोर्ट में स्पष्ट होगा कि शराब ज्यादा पीने से मौत हुई है अथवा जहरीले पदार्थ भी शराब में थे।