जयपुर । प्रधानमंत्री की ओर से 16 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का दिल्ली में फ्लेग ऑफ शुभारंभ किया जाएगा। जिसकी निरन्तरता में बांसवाड़ा जिले में 17 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ होगी। मुख्य कार्यकारी डॉ. वी.सी.गर्ग ने बताया कि इस दिन जिले में ग्राम पंचायत मोर एवं ग्राम पंचायत अगरपुरा ग्राम पंचायत खेरडाबरा एवं ग्राम पंचायत कटियोर , ग्राम पंचायत बोडीगामा एवं ग्राम पंचायत पिण्डारमा ग्राम पंचायत सरोना व पाटन, ग्राम पंचायत खमेरा व भगोरों का खेड़ा में यात्रा दिवस कार्यक्रम रहेगा। यात्रा दिवस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए 12 दिसंबर को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया एवं 13 दिसंबर को जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
पीएम आज करेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ
आपके विचार
पाठको की राय