जयपुर । केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की मंशा से प्रारंभ किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का राजस्थान में आगाज अब 16 के बजाए 17 दिसम्बर से होगा। इससे पूर्व 16 दिसम्बर की शाम को राज्य एवं जिला स्तर से जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। अभियान को लेकर भारत सरकार की ओर से प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
उदयपुर जिले के नोडल अधिकारी श्याम कुमार जिले के प्रवास पर रहे। उन्होंने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। शहर के विभिन्न निकायों के साथ गांव-गांव तक केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने एवं पात्र जन को लाभान्वित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है। राजस्थान में इसका शुभारंभ अब 17 दिसम्बर को होगा। इसके तहत शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल जागरूकता वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं यात्रा की नोडल अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने बताया कि पूर्व में 16 दिसम्बर से पंचायत स्तर पर कार्यक्रम प्रस्तावित किए थे, अब उसमें आंशिक संशोधन किया गया है। 16 दिसम्बर की शाम को जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में कलक्ट्रेट से मोबाइल जागरूकता वैन को जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में ब्लॉक के लिए रवाना किया जाएगा। अगले दिन 17 दिसम्बर से कैम्प प्रारंभ होंगे। कैम्प का संशोधित कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जागरूकता वैन की भव्य रवानगी
आपके विचार
पाठको की राय