भोपाल । प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं मध्प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। हैकर द्वारा कमलनाथ के फेसबुक अकाउंट से असंगत सामग्री पोस्ट की जा रही है। कमलनाथ के व प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने अपने एक्स हैंडल पर स्वयं इस बात की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हैकर द्वारा कमल नाथ के फेसबुक अकाउंट से असंगत सामग्री पोस्ट की जा रही है। कांग्रेस की आइटी सेल की टीम कमल नाथ के फेसबुक अकाउंट को रिकवर करने में जुटी है। कमल नाथ के फेसबुक पेज पर हैकर ने तीन वीडियो पोस्ट किए। इनमें एक वीडियो हिरण का है, जो कहीं समुद्र किनारे धमाचौकड़ी मचा रहा है। एक और वीडियो प्रैंक का है, जिसमें जोड़ीदार के साथ किसी को प्रैंक करते दिखाया गया। वहीं तीसरा वीडियो एक बकरे के शिकार का है। इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में बेरोजगार युवाओं को लुभाने के लिए वेकेंसी दिखाई गई है, जिसमें आवेदन करने का विकल्प भी दर्शाया गया। बता दें कि कमल नाथ पिछले तीन दिनों से अपने गृह नगर छिंदवाड़ा के प्रवास पर हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का अकाउंट हैक
आपके विचार
पाठको की राय