भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में देश की एकता व अखण्डता के सूत्रधार, भारत रत्न से सम्मानित “लौह पुरुष“ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। श्री शर्मा ने कहा कि देश के नवनिर्माण तथा एकता को बनाए रखने में सरदार पटेल का योगदान युगों-युगों तक याद किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश कार्यालय प्रभारी व विधायक श्री भगवानदास सबनानी ने भी श्री पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
आपके विचार
पाठको की राय